बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के ग्रामीण इलाकों में हुई विकास कार्यों के मद्देनजर दस दिवसीय प्रवास पर आए छह प्रशिक्षु आई एस अधिकारियों को मंगलवार को पतिलार पँचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक मिश्र ने उन्हें अंग वस्त्र से सम्मानित किया।सभी प्रशिक्षु आई एस अधिकारी प्रखण्ड क्षेत्र के चखनी पँचायत भवन में रुके हुए थे,जिन्हें मंगलवार को विदाई दी गई।वही सम्मान पाकर सभी आई एस अधिकारियों में काफी हर्ष दिखा।आई एस अदिति सिंह, अमन प्रकाश, विश्वजीत चौधरी, शैलजा पांडेय, शिवेंद्र प्रताप तथा इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर तपस मिहिर ने प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के गांवों में जाकर सरकार द्वारा जारी किए गए योजनाओं के बारे में जाना ताकि उन्हें पता चल सके कि सरकार की ओर आने वाली योजनाएं धरातल पर कितना सही और कारगर साबित हो रही है।ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को प्रत्येक योजनाओं का कितना लाभ मिल रहा है।साथ ही गांव के लोगों का रहन सहन कैसा है उसके सम्बन्ध में जानकरी लिए।अपने प्रशिक्षण के दौरान पंचायतों के समुचित विकास से सम्बंधित कई अहम विषयों की जानकारी ली जिससे पंचायतों का सही तरीके से विकास किया जा सके।