बेतिया ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
चौतरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्किल मझौवा गांव में शनिवार की रात की गई छापेमारी में 30 लीटर अर्धनिर्मित चुलाई शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया।थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गांव में चुलाई शराब बनाया जा रहा है। ए एस आई। शिवाकांत सिंह के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बल मौके पर पहुंची। जहां उक्त गांव निवासी हरिलाल पासवान के घर से 30 लीटर अर्धनिर्मित चुलाई शराब जब्त किया गया।वही मौके से धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया।बिहार मद्यनिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी संख्या 01/2022 दर्ज कराया गया है।गिरफ्तार धंधेबाज को रविवार को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेजा गया।