प्रधान संपादक सुनिल गिरी की रिपोर्ट
पटना। निदेशक सामाजिक सुरक्षा बिहार सरकार पटना ने 30 दिसंबर 2021 को अपने पत्रांक 3269 में सभी जिला पदाधिकारी को सूचित किया है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारियों का जीवन प्रमाणीकरण अब 31 दिसंबर के जगह पर 15 जनवरी 2022 तक किया जाएगा। निदेशक ने बताया कि लाभार्थियों का जीवन प्रमाणीकरण बायोमेट्रिक के आधार पर किया जाएगा। अगर किसी लाभार्थी का बायोमेट्रिक नहीं लेता है तो Iris के द्वारा जीवन प्रमाणीकरण किया जाएगा।
अगर इन दोनों तरीकों से उनका जीवन प्रमाणीकरण संभव नहीं होता है तो अपवाद के रूप में उनका भौतिक सत्यापन के द्वारा उनका जीवन प्रमाणीकरण किया जाएगा। सरकार के द्वारा 15 दिनों का समय विस्तार करने से सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारियों के लाभार्थियों ने चैन की सांस ली है।
लाभार्थियों का कहना हैं कि सरकार के द्वारा 31 दिसंबर तक का तिथि निर्धारित था लेकिन सर्वर डाउन होने के चलते बहुत से लाभार्थियों का जीवन प्रमाणीकरण नहीं हो पाया, लेकिन तिथि में विस्तार होने से अब सब किसी का जीवन प्रमाणीकरण हो पाएगा।