मैनाटांड़। सशस्त्र सीमा बल 44 वी बटालियन नगरदेही बीओपी के जवानों ने भारत नेपाल सीमा से 35 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है। बीओपी कैंप नगरदेहि के उप निरीक्षक राकेश कुमार मीणा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नेपाल से तस्करी की नियत से एक व्यक्ति कुछ लेकर जा रहा है। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जवानों को नाका लगाने का निर्देश दिया गया।
कारोबारी जब पिलर संख्या 424/19 के समीप भारत की सीमा में प्रवेश किया तो एसएसबी के जवानों ने उसे रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से मंडलों में बंधा हुआ गांजा प्राप्त हुआ। जिस को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए भंगहा पुलिस को सौंप दिया गया। उप निरीक्षक राकेश कुमार मीणा ने बताया कि कारोबारी की पहचान साठी थाना क्षेत्र के सिंहपुर निवासी नकछेद साह के रूप में की गई है।