सिकटा संवाददाता की रिपोर्ट
सिकटा। प्रखंड में प्रथम संस्था द्वारा राजीकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय धांगर टोली से जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें विद्यालय के सभी पोषक क्षेत्र में बालमजदूरी बन्द करो शिक्षा का प्रबंध करो, अब करो मत कोई भूल बच्चों को भेजो स्कूल, नारा लगाते हुए भर्मण किया गया । जिसका मुख्य उद्देश्य हर बच्चे को शिक्षा के मूल धारा से जोड़ना, जो विद्यालय से बाहर बच्चे हैं या अनामांकित बच्चे हैं विद्यालय से जोड़ना। रैली में बच्चों एवं अभिभावकों को जागरूक करने का प्रयास किया गया ताकि बच्चे बालश्रम, बालविवाह, बालतस्करी का शिकार न हो। यह रैली शिक्षा को समर्पित प्रथम संस्था, विद्यालय परिवार, एवं सिकटा बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 47 वी बटालियन के तत्वावधान में निकली गई। विद्यालय के प्रधानाध्यपिका संगीता कुमारी ने बताया इससे समाज के अभिभावक एवं बच्चे जागरूक होंगे और शिक्षा से जुड़ेंगे। प्रथम संस्था के प्रखंड समन्वयक राजीव रंजन ने बताया जिन बच्चों के हाथों में किताब कलम होना चाहिए उन बच्चों के मासूम हाथो को मजदूरी में लगा देते है। ये सब नहीं होना चाहिए इसके लिए समाज के सभी लोगों को साथ आना होगा ,शिक्षा ही एक मात्र साधन है जिससे सर्वांगीण विकास किया जा सकता है।