चनपटिया संवाददाता की रिपोर्ट
प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायती राज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बापूधाम ट्रस्ट के द्वारा गुरुवार के दिन किया गया सम्मानित। ट्रस्ट के संस्थापक एवं भारत सरकार के पूर्व सचिव एपी पाठक के द्वारा नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करते हुए कहा कि मैं हमेशा जनप्रतिनिधियों के हक और अधिकार के लिए उनके साथ लड़ता रहूंगा। वही नगर के मुख्य पार्षद किरण देवी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा लोगों के समस्याओं का समाधान तो किया जाता है लेकिन जो जनप्रतिनिधियों के समस्या का समाधान करते हैं वास्तव में वही असली समाज सेवक कहलाते हैं। मौके पर जगरनाथ यादव, मुखिया जयलाल दास, मनोज साह इत्यादि कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।