प0 चम्पारण बेतिया जिला ब्यूरो की रिपोर्ट
बेतिया/बगहा। प0 चम्पारण बेतिया जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत बगहा एक प्रखंड के विद्युत विभाग के उपशक्तिकेंद्र प्रशाखा चौतरवा द्वारा रायबारी महुअवा पंचायत में कई गई छापेमारी में आधा दर्जन लोगों को अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी करते पकड़ा गया।उनपर कुल 1,43,745 ₹ जुर्माना लगाते हुए स्थानीय थाना में प्राथमिकी संख्या 397/2021 दर्ज कराई गई है।जेई विकास कुमार ने बताया कि शनिवार को छापेमारी दल जिसमें प्रियेश कुमार,सुजीत कुमार सिंह,शशि गिरि, संदीप तिवारी थे,के द्वारा भुलाहवा डीह व रायबारी महुअवा गांव में छापेमारी की गई।जिज़में अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी।इनमें भुलाहवा डीह के खुर्शीद मियां,शाहिद अली व रायबारी महुअवा गांव के सफायत करीम, मोहम्मद गन्नी,मंतुल्लाह व मोहम्मद आरिफ के द्वारा अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का प्रयोग किया जा रहा था।