बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिले के चिउटाहाँ थाना क्षेत्र के बैरागी सोनबरसा गांव में ग्रामीणों द्वारा एक एएसआई के पिटाई की है। बता दे कि मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल एएसआई शिवशंकर प्रसाद पर ग्रामीणों ने एक महिला के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाकर पीटना शुरू कर दिया औए बंधक बना लिया।बताया जा रहा है कि एएसआई पूर्व में चिउटाहाँ थाना में पोस्टेड थे जिसकी ट्रांसफर मुजफ्फरपुर में हुई है।किन्तु इसी बीच रात में एक घर मे एएसआई को देखकर ग्रामीणों ने गोलबंद होकर बंधक बना लिया तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने एएसआई को मुक्त कराकर थाना ले गई है। रामनगर एस डी पी ओ ने बताया कि घटना की सूचना मिली है किंतु अबतक किसी व्यक्ति द्वारा मामला दर्ज नहीं कराया गया है। हालांकि गांव में एएसआई के साथ मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। रामनगर के एसडीपीओ सत्यनारायण राम ने घटना की पुष्टि की है। एएसआई शिवशंकर पर लम्बे समय से एक महिला के साथ अवैध संबंध का आरोप है।वही इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही हैं।