आदर्श आचार संहिता की उड़ रही है धज्जियां,प्रशासन मौन।
बेतिया/बगहा। बगहा अनुमंडल क्षेत्र के गण्डक पार के प्रखंडों में 12 दिसम्बर को अंतिम चरण के मतदान होने हैं। वही कई जगहों पर प्रत्याशियों के पोस्टर चिपके हुए भी दिख रहे हैं जो नदी थाना चेक पोस्ट से महज 10 कदम की दूरी पर है। आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहा है। जो प्रशसन को ठेंगा दिखा रही है। वही मधुबनी प्रखंड क्षेत्र के नैनहा ढाला पर करीब दर्जनभर प्रत्याशियों का पोस्टर एक गुमटी पर चिपका हुआ पाया गया जो कहीं ना कहीं आदर्श आचार संहिता की धज्जियां हुआ दिख रहा है। वहीं प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। बता दे की गण्डक पार के चारों प्रखण्डों में 12 दिसंबर को अंतिम चरण का मतदान होना है जिसको लेकर सभी प्रत्याशी अपने वोटरों को लुभाने में लगे हुए हैं। साथ ही कई प्रत्याशीयों द्वारा बिना निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश के बड़ी बड़ी रैलियां भी निकाली जा रही है जिसे देखने वाला कोई अधिकारी नही है।