04 दिसम्बर को अमीरे शरीयत पहुंचेंगे मोतीहारी।


बिहार/मोतिहारी। कौमी एकता फ्रंट के जेरे एहतमाम केसरिया में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। 4 दिसंबर 2021 बरोज शनिवार सुबह 9 बजे से टाउन हॉल मोतीहारी के ग्राउंड में ईमारते शरईया बिहार झारखंड उड़ीसा द्वारा आयोजित इजलासे आम को सफल बनाने पर गौर किया गया,उक्त इजलास में नव निर्वाचित अमीर ए शरीयत मौलाना सैयद अहमद वली फैसल रहमानी शिरकत करेंगे, और नकछेद टोला मोतीहारी में दारुल कजा की स्थापना होगी।
चंपारण की इंकलाबी धरती पर अमीरे शरियत का आगमन चंपारण वासियों के लिए सौभाग्य की बात है इस अवसर पर पर अमीरे शरियत का भव्य स्वागत किया जाएगा और पूरे जिले से अधिक से अधिक संख्या में लोग उपस्थित हों इसके लिए लोगों से संपर्क किया जा रहा है। सभी मस्जिदों के इमाम जुम्मा के खुतबे में इसका ऐलान भी करेंगे और हमारा प्रयास है कि इस इजलास को ऐतिहासिक बनाया जाएगा। उक्त जानकारी कौमी एकता फ्रंट के अध्यक्ष वासिल अहमद खान ने दी, इस औसर पर CPM नेता नेजामुद्दीन खान, BJP अल्प संख्यक प्रखंड अध्यक्ष सैयद इम्तियाज, हाजी मोहम्मद हबीब, मोहम्मद अशरफ, मोहम्मद कलीम समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *