श्रीराम विवाहोत्सव की तैयारी जोर शोर से, मेला आकर्षण का केंद्र बनेगा।

बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड के चौतरवा थाना क्षेत्र के लगुनाहा चौतरवा पंचायत स्थित श्री खाकी बाबा आश्रम परिसर में आयोजित मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के विवाहोत्सव की तैयारी पूरे जोरों पर चल रही है। विगत साल कोरोना काल के कारण मेला का व सामूहिक विवाह का आयोजन नहीं हो पाया था।जिसके कारण सूना सूना सा लग रहा था।परंतु इस साल भयमुक्त वातावरण में आयोजन उत्साह के साथ किया जा रहा है।इस बाबत खाकी बाबा आश्रम समिति के सदस्य जितेंद्र कुमार जायसवाल व विशाल कुमार ने बताया कि कतिपय कारणों से इस साल सामूहिक विवाह समारोह स्थगित कर दिया गया है।प्रशासनिक निर्देश का अनुपालन करते हुए भीड़ नहीं लगाना है।दिशा निर्देश के दायरे में सभी आयोजन करना है।वही पूर्व मुखिया सुनिल कुमार ने बताया कि विगत 52 वर्ष से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी का विवाहोत्सव मनाया जा रहा है।इस साल पुनः मेला का आयोजन किया गया है।जिसकी भी तैयारी चल रही है।कई खेल तमाशे वाले अपना तंबू लगाना शुरू कर दिए हैं।बताते चलें कि बारात दोपहर में श्री खाकी बाबा आश्रम परिसर से सजाकर निकाली जाएगी। गांव में सैकड़ों जगह पर श्री राम की आरती महिलाओं द्वारा की जाएगी ।वृतीय परिक्रमा करते हुए देर रात बड़ा लगूनाहा काली माई स्थान परिसर में पहुंचेगी। उस एक दिन के लिए श्री खाकी बाबा आश्रम परिसर को अयोध्या व बड़ा लगुनहा श्री काली मां मंदिर परिसर को जनकपुर नाम से जाना जाता है।जनकपू र्में वेदमंत्रोचारण के साथ परंपरा के अनुसार विवाहोत्सव मनाया जाता है।बारात में श्री राम जी के पालकी के पीछे हजारों लोग विभिन्न वाहनों पर सवार होकर व कुछ पैदल चलकर जाते है।रास्ते में पतिलार कारखाना टोला,बाजारी टोला,सीतापार,लक्ष्मीपुर, रतवल,भठहिया होते हुए देर रात जनकपुर बारात पहुंचती है।जहां परंपरागत ढंग से बारातियों का स्वागत किया जाता है।यह उत्सव देखने के लिए बिहार,यूपी v नेपाल से भी साधु संत व भक्त गण आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *