बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिले के गंडक पार के पिपरासी थाना में शुक्रवार को थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा के नेतृत्व में नशा मुक्ति दिवस पर सभी पुलिसकर्मियों ने आजीवन शराब नही पीने की शपथ ली।थानाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिशा निर्देश में 26 नवम्बर को नशा मुक्ति दिवस पर सभी पुलिसकर्मियों की शपथ दिलाई गई।उन्होंने कहा कि शराबबंदी को पूरी तरह सफल बनाने के लिए पंचायत के जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जा रहा है ताकि क्षेत्र में शराबियों और शराब कारोबारियों की सूचना पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।उन्होंने कहा कि शराबबन्दी को सफल बनाने को लेकर प्रशासन पूरी सख्ती के साथ पेश आएगी,किसी भी हाल में शराबी तथा शराब कारोबारी पुलिस की पैनी नजर से बच नही पायेगा।