परसा जिला ब्यूरो श्याम सुंदर गिरी की रिपोर्ट
परसा(नेपाल)। नेपाल के परसा जिला अंतर्गत पोखरिया में युवा समाज के द्वारा आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। तीसरा मेयर कप मैच का उद्घाटन विधायक पहलाद गिरी ने फीता काटकर किया। खेल का आयोजन शेरा स्टेडियम पोखरिया नगर पालिका में किया गया। इस खेल में नेपाल के 8 टीम भाग लेंगे। बताया जाता है कि गांव पालिका एवं नगरपालिका के बीच खेल का आयोजन किया गया है। मुख्य अतिथि पहलाद गिरी ने कहा कि खेल से भाईचारा के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। इसलिए समय-समय पर खेल कूद का आयोजन होते रहना चाहिए। मैच को देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।