बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड के नदवा से भैरोगंज तक जानेवाली 12 किलोमीटर सड़क काफी जर्जर हो गई है।जिसके कारण संबंधित दर्जनभर गांव के लोगों की परेशांनी चरम पर है।इस बाबत नदवा गांव के ग्रामीण चंदन कुमार मिश्र,नारायण मिश्र,धुरेन्द्र चौधरी,अरविंद सिंह,आलोक सिंह,अजय यादव,सुड्डू शर्मा आदि ने बताया कि सांसद सतीश चंद्र दुबे ने वर्ष 2014 में उक्त सड़क जिसकी लंबाई लगभग 12 किलोमीटर है का शिलान्यास किया था।संवेदक द्वारा उसका नवनिर्माण तो कराया गया।परंतु गुणवत्ता की कमी के कारण वह टिकाऊ नही हो सका। हालांकि एक वर्ष में बनकर तैयार हो गया। पुनः निर्माण के दो वर्ष बाद से ही टूटना शुरु हो गया।जिसकी सूचना संवेदक को मिली तो उसने मरम्मती भी करवाई। बावजूद गुणवत्ता की कमी के कारण पुनः टूटना शुरु हो गया।अब हालात दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है।ग्रामीणों ने प्रशासन का ध्यान उक्त समस्या की ओर आकृष्ट कराने की गुहार लगाई है।