बेतिया/बगहा। बगहा अनुमंडल क्षेत्र के गण्डक पार के चारों प्रखंडों में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के लिए गुरुवार से ही नामांकन शुरू हो गया है।जिसको लेकर प्रखण्डों में प्रत्याशियों के साथ समर्थकों की भारी भीड़ जमा रही। नामांकन के पांचवे दिन मधुबनी प्रखण्ड में कई प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया।वही धनहा पंचायत के वार्ड नं 03 से वार्ड सदस्य पद के लिए प्रतिमा देवी पति अजय कुमार राव उर्फ नीकू राव ने अपना नामांकन दाखिल किया।नामांकन के बाद उनके समर्थकों ने फूलों की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया और उनके समर्थन में नारे भी लगाए।मौके पर मौजूद सभी समर्थकों ने जित का भरोसा दिलाया।बता दें कि प्रतिमा देवी पूर्व में वार्ड सदस्य रह चुकी हैं वे दूसरी बार अपने वार्ड में उम्मीदवारी कर रही हैं।वार्ड सदस्य उम्मीदवार प्रतिमा देवी तथा उनके पति नीकु राव ने वार्ड की जनता से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील किया और जनता से भरपूर समर्थन की उम्मीद जताई।साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्ष हमने जनता के सुख दुख में साथ निभाया है और वार्ड में विकास के कई योजनाओं को कार्यान्वित करने का काम किया है। इस भी बार वार्ड की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।उन्होंने कहा कि जित के बाद वार्ड का सम्पूर्ण विकास करना ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी।