बेतिया/नरकटियागंज। शिकारपुर पुलिस ने गौरीपुर मंझरिया गाँव मे छापेमारी कर दुष्कर्म का प्रयास करने वाला अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान फिरोज अंसारी के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध एक महिला ने एफआईआर दर्ज कराई है।आरोप है कि वह किराना का सामान लेने एक दुकान में जा रही थी।इसी बीच बिजली कट गई। बिजली कटने का फायदा उठाकर आरोपित ने उसे पकड़ लिया और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा।आरोपित ने उसके कपड़े तक फाड़ दिए।हो हल्ला पर ग्रामीणों को आता देख आरोपित फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित ने हत्या करने की धमकी भी दी थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया गया है।