मैनाटांड़। सशस्त्र सीमा बल 44 वी बटालियन नगरदेही के द्वारा शनिवार की संध्या तस्करी के नियत से रखा हुआ 37 बोरा मीठा को पिलर संख्या 425 के पास से जप्त किया है। नगरदेही बीओपी के इंस्पेक्टर अभिमन्यु कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की भंगहा में तस्करी के नियत से रखा हुआ 37 बोरा मीठा जो रात्रि में नेपाल ले जाया जाएगा। सूचना मिलते ही एसएसबी के जवानों को तुरंत छापामारी करने का आदेश दिया गया। मौके पर एसएसबी के जवानों ने तस्करी की नियत से रखें हुए 37 बोरा मीठा को पिलर संख्या 425 के पास से जप्त कर लिया। इंस्पेक्टर अभिमन्यु कुमार ने बताया कि जप्त मीठा को कस्टम विभाग को सौंपने की तैयारी की जा रही है।