बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड के सलहा बरिअरवा पंचायत के हरपुर पुल से मुड़ीला के बीच लगभग तीन किलोमीटर लंबी सड़क विगत बाढ़ में काफी टूट चुकी थी। पंचायत चुनाव को ले प्रशासन द्वारा सड़क में बने बड़े गड्ढों का पाटन कराया गया था।जिससे राहत मिली थी। परंतु अब गन्ना किसानोँ को जर्जर सड़क के कारण घोर परेशांनी का सांमना करना पड़ रहा हैं। इस बाबत पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया अमित कुमार वर्मा ने बताया कि अभी नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण नही हुआ है। अधिकार मिलने के बाद प्राथमिकता के तौर पर उक्त सड़क का निर्माण कराया जायेगा।