सुनिल गिरि मैनाटांड़
16 नवम्बर मंगलवार के दिन से मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र में “हर घर दस्तक” कार्यक्रम के तहत कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। जिसमें पोलियो सुपरवाइजर अपनी टीम के साथ घर-घर जाकर लोगों को टीका लगा रहे हैं उनके साथ एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटांड़ के बीसीएम अनिल कुमार ने बताया कि जिस तरह पोलियो की खुराक स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर घर जाकर एवं चौक चौराहों पर बच्चों को दिया जाता है। उसी तर्ज पर कोविड-19 का टीका भी घर घर जाकर लगाया जाएगा। जिसकी शुरुआत 16 नवम्बर से की गई है और यह कार्यक्रम 27 नवम्बर तक चलेगा। इस कार्यक्रम के तहत वैसे लोग जिनको अभी तक टीका नहीं लगा है या जिन्होंने पहला डोज लगवा लिया है तथा दूसरा डोज नहीं लगवाए हैं उनको स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर घर जाकर टीका लगाया जाएगा।