बेतिया/बगहा। बगहा अनुमंडल क्षेत्र के भीतहा प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत मच्छहा के ग्लोबल एजुकेशनल एकेडमी में रविवार को धूम धाम से बाल दिवस मनाया गया। बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया। विद्यालय प्रबन्धक ताजुद्दीन सिद्दीकी व प्रधानाचार्य एम के मिश्रा, अमरेज अख्तर ने संयुक्त रूप से बताया कि 14 नवम्बर बाल दिवस के अवसर पर पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा उन्हें पुष्प अर्पित किया गया।साथ ही बच्चों को पण्डित नेहरू के जीवनी के सम्बंध में विभिन्न जानकारियां दी गई।उन्होंने बताया कि आज ही के दिन विद्यालय का 5 वां स्थापना दिवस भी मनाया गया तथा स्थापना दिवस पर विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें बच्चों के साथ दर्जनों की संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे।