मैनाटांड़ संवाददाता
मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के 16 पंचायतों में सुबह के 7:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 बजे तक पंचायत प्रतिनिधियों के लिए वोट डाले जाएंगे। जिसमें जिला पार्षद, मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य, सरपंच एवं सरपंच के पंच के लिए सोमवार के दिन वोट डाले जाएंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह आर ओ पंकज कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 230 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें से 41 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे ताकि चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जा सके।