ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में एक कि हुई मौत

 


बेतिया। प0 चम्पारण बेतिया जिला के गौनाहा सहोदरा थाना क्षेत्र के दोमाठ व विशुनपुरवा गांव के समीप मुख्य सड़क पर बाईक ट्रेक्टर कि भिंड़त में एक युवक की मौत हो गयी हैं। वही दुसरा गंभीर रुप से घायल हुए युवक का ईलाज चल रहा हैं। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे एक बाइक पर दो लोग सवार होकर बलबल से दोमाठ के तरफ आ रहें थे।वही दोमाठ के तरफ से एक ट्रेक्टर बलबल के तरफ जा रहा है। प्रत्यक्ष दर्शीयों ने बताया कि दोनों वाहन के चालक अनियंत्रित होकर वाहन चला रहें थें। सड़क सकरा होने के कारण दोनों का आमने-सामने का टक्कर हो गया।टक्कर इतनी तेज था कि युवक की माथे पर गहरा चोट आयी हैं। आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए रेफरल हॉस्पीटल गौनाहा भेजा गया।जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर एक को बेहतर ईलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया।बेतिया ले जाने के क्रम में बलबल निवासी नरेन्दर महतो ने दम तोड़ दिया। वही सत्यनरायण महतो का इलाज चल रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *