बेतिया/बगहा। बगहा प्रखंड एक व दो में पंचायत चुनाव के चौथे व पांचवे चरण में चुनाव संपन्न होने के बाद मतगणना भी समाप्त हो चुकी है। चुनाव व मतगणना के बाद नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण व अधिकार की बेकरारी से इंतजार है। इस बाबत विभिन्न पंचायतों के मुखिया व सरपंचों ने बताया कि जबतक ग्यारह चरण का मतदान पूरा नहीं हो जाएगा, तबतक शपथ ग्रहण व अधिकार मिलने की उम्मीद नहीं है। बावजूद पंचायत स्तर पर छोटे मामलों का निपटारा में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।इस बाबत पतिलार पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच लालमति देवी के पति जगरनाथ यादव,बसवरिया पंचायत के मुखिया रौशन कुमार तिवारी, सलाहा -बरियरवा के मुखिया अमित कुमार वर्मा आदि ने बताया सौहार्दपूर्ण माहौल में गांव के छोटे मामलों का आपसी सहमति के बीच निपटारा सामाजिक दायित्व होता है।इसके लिए प्रशासनिक अनुमति की आवश्यकता नहीं होती है। वही सरपंच पति जगरनाथ यादव तो किसानों के खेतों की रखवाली भी शुरू कर दिए हैं।इससे आपसी प्रेम व सौहार्दपूर्ण माहौल कायम रहता है।बावजूद पंचायत का विकास कार्य ठप पड़ जाने से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है। बुजुर्गो की माने तो निर्वाचन आयोग को लंबी चुनाव अवधि को ले नियम में संशोधन करना चाहिए, जिससे पंचायत विकास कार्य बाधित नहीं हो।