नरकटियागंज नगर संवाददाता
बिहार में महापर्व छठ पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. राज्य सरकार इस को लेकर किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है.लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर चारों तरफ लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।इसी कड़ी में समाजसेवी भी अपने स्तर से छठव्रतियों के लिये हर बुनियादी सुविधाओं को मुहैया करा रहे है।इस दौरान नगर के समाजसेवी राजेश श्रीवास्तव ने छठव्रतियों के आने जाने के लिए कीचड़ वाले रास्ते को भरवाया।राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि पांडेय टोला वार्ड 22 में सड़क पर कीचड़ था जिसके वजह से छठव्रतियों के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता।इसी को देखते हुए पांडेय टोला वार्ड 22 में कीचड़नुमा सड़क पर मिट्टी भरवाकर रास्ता को चलने लायक बनाया।जिसके वजह से छठव्रतियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।इस मौके पर जेपीएन दुबे,डॉ घनश्याम तिवारी,विकास श्रीवास्तव, गौतम शर्मा,अमित कुमार दुबे,अरुण कुमार तिवारी,शेख पिंटू,व अन्य मौजूद रहे।