फसलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरपंच तथा एसआई ने किया सरेह का दौरा, चरवाहों को दिया सख्त निर्देश

बेतिया/बगहा। प्रखंड बगहा एक के चौतरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पतिलार में नवनिर्वाचित सरपंच प्रतिनिधि तथा एसआई द्वारा बुधवार को असमाजिक तत्वों पर लगाम कसने को लेकर काफी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।जिसमे पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि जगरनाथ यादव किसानों के फसलों की सुरक्षा के लिए एक नए अवतार में उभरे हैं।पंचायत प्रतिनिधि व प्रशासन की ओर से किसानों के फसलों की चराई व कटाई पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की कवायद शुरू की गई है।सरपंच और चौतरवा थाना के एसआई वाल्मीकि प्रसाद ने संयुक्त रूप से पतिलार पंचायत के विभिन्न सरेहों का दौरा किया। सरेहों के जायजा लेने के क्रम में मीले मवेशी चरवाहों को सख्त चेतावनी देते हुए एस आई ने कहा कि किसानों के फसलों के साथ अगर मवेशियों द्वारा किसी भी प्रकार का कोई नुकसान पहुंचा तो उसकी सारी जिम्मेदारी चरवाहों की होगी।बता दें कि पिछले महीने ही पंचायत के चैनपुर गांव के चार किसानों के गन्ने की फसलों को कुछ शरारती तत्वों द्वारा काटकर भारी नुकसान पहुंचा दिया गया था,जिसकी सुरक्षा के मद्देनजर सरपंच के साथ प्रशासन भी अब सक्रिय हो गया है।सरपंच जगरनाथ यादव ने कहा कि पंचायत को चराई व कटाई मुक्त बनाने के लिए वो रात दिन जनता की सेवा में एक प्रतिनिधि नही अपितु केवल एक सिपाही बनकर तत्पर रहूंगा।उन्होंने कहा कि जनता की भरोसे पर हमेशा खरा उतरने का काम करते रहेंगे।वही सरपंच के द्वारा फसल बर्बादी की रोकथाम के लिए उठाये गए इस सराहनीय प्रयास के लिए लोग काफी तारीफ रह रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *