मैनाटांड़।
भंगहा पुलिस ने थाना क्षेत्र के बेहरी गांव में छापेमारी कर शराब बेच रहे एक दुकानदार समेत तिन शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि बेहरी गांव में खूबलाल राउत के मीट की दुकान में छापेमारी कि गयी। छापेमारी के दौरान खूबलाल राउत के दुकान में मांस व मदिरा का सेवन कर रहे थाना क्षेत्र के बेहरी गांव के धर्मेंद्र महतो, पलटन दिसवा एवं गोपालपुर थाना क्षेत्र के विश्वनाथ साह को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया।तथा उत्पाद अधिनियम तहत चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।