नौतन। प्रखंड मुख्यालय अवस्थित नौतन बाजार के डॉक्टर दास के क्लीनिक में रविवार को ग्रामीण चिकित्सको की सप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुयी ।बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण चिकित्सक संघ प्रखंड अध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र कुमार मिश्रा ने की। इस दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड सील वैक्सीनेशन को सफल बनाने के लिए सभी ग्रामीण चिकित्सक अपने-अपने क्षेत्र के 18 प्लस के लोगों को वैक्सीन लेने के प्रति जागरूक करेंगे । साथ ही पर्व के अवसर पर बाहर से आने वाले सभी लोगों को कोविड जांच कराने के प्रति अपील करेंगे। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए । मौके पर डॉ प्रदीप कुमार ,राजेंद्र कुमार, दिलीप कुमार चौधरी, ललन सिंह, कासिम अंसारी, डॉक्टर दास आदि मौजूद रहे ।