बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र के चौबारिया गांव में संचालित पुष्पांजलि कोचिंग सेंटर के संचालक अमित सिंह द्वारा एक नाबालिक छात्रा के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में नाबालिक युवती के पिता ने स्थानीय थाना में एक लिखित आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगाया है। नाबालिक युवती का आरोप है कि गलत नियत से छेड़छाड़ करने के दौरान नाबालिक युवती ने बिरोध किया तो मारपीट किया गया है। थानाध्यक्ष शंभुशरण गुप्ता ने बताया कि नाबालिक युवती द्वारा दिए गए बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।