लड़की की हत्या कर शव जलाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज 9 नामजद

मैनाटांड। मानपुर थाना क्षेत्र के लॉकर गांव में लड़की का हत्या कर लाश जलाने के मामले में कोर्ट परिवाद के आधार पर नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। मानपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार तिवारी ने बताया कि जया देवी ने अपनी बेटी (17 वर्ष) की हत्या कर शव जला देने के मामले मे अपने पति बृजेश शाह पर मुख्य आरोप लगाते हुए सुरेश शाह,नरेश शाह,दिनेश शाह समेत नौ लोगों को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जया देवी आवेदन देकर बताया है कि विगत वर्ष 2020 में मैं मायके गई थी उस समय मेरे पति ने फोन करके बताया कि तुम्हारी बेटी का तबीयत खराब है तुम आओ। मैं जब तक अपने ससुराल लॉकर पहुंची तब तक मेरी मेरी बेटी के शव को जला दिया गया था मैं जब पहुंची तो मैंने पूछा की क्या हुआ था उन लोगों ने मेरी बेटी का तबीयत खराब होने की बात कही। इस मामले में विगत वर्ष मानपुर थाने में यूडी कांड दर्ज हुआ था। थानाध्यक्ष विकास कुमार तिवारी ने बताया कि कोट परिवाद के आधार पर मुख्य आरोपी बृजेश शाह समेत नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *