सिकटा से रिजेंट गिरि की रिपोर्ट
सिकटा। सोमवार को सिकटा ब्लॉक से मतदान जागरूकता अभियान का रैली निकाली गई जिसमें जीविका दीदी के द्वारा रैली निकाली गयी। इस रैली का मुख्य उपदेश है कि वोट ईवीएम मशीन से होगा और सीसी विकाश कुमार ने बताया कि ईबीएम से वोट डाला जायेगा और कोई भी वोटर किसी भी प्रत्यासियों के बहकावे में ना आवे अपना वोट अपने इक्षा से दे। बढ़ाये कदम दिखाये वोट का दम इस रैली में जीविका दीदी और सी सी अधिकारी थे जिसमें सी सी रिकी कुमारी। सी सी विकाश कुमार, सी सी सुमित कुमार, बी के कैलाश सहनी, भी आर पी विध्यायल महतो, धामु मिश्रा, गोबिंद मंडल, दीपा कुमारी, मुंनी देवी, दिपावली कुमारी, आदि जीविका सदस्य उपस्थित रहे।