मैनाटांड़। भंगहा एवं इनरवा पुलिस ने रविवार की रात शराब पीकर हंगामा कर रहे कुल आठ शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी देते हुए भंगहा थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि सूचना मिला कि कुछ युवक शराब के नशे में हंगामा कर रहे है। इसके बाद गस्ती दल को भेजकर जांच कराया गया। जैसे ही पुलिस वाहन वहां पहुंची तो शराबी भागने लगे। जिसे बल के सहयोग से पकड़कर थाना लाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम भंगहा थाना क्षेत्र के परसौनी निवासी दुर्गा प्रसाद, बृज किशोर प्रसाद एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत निवासी मुन्ना कुमार एवं राजन साह बताया सभी के जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि हुई। वहीं इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि शराब पीकर हंगामा कर रहे इनारवा निवासी सूरज राउत, रामेश्वर राउत सकरौल निवासी शिव शंकर राम घोडपकड़ी निवासी रंभु गिरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।