मैनाटांड़। 10 अक्टूबर रविवार के दिन पुरुषोत्तमपुर पुलिस ने नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि 300ml के चार बोतल यानी कुल 1.2 लीटर नेपाली कस्तूरी शराब के साथ शराब के नशे में धुत एक तस्कर को पुरुषोत्तमपुर बाजार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान कंगली थाना क्षेत्र के सतवारिया निवासी रामाशीष मांझी के रूप में हुई है। जिस पर मध निषेध अधिनियम के अंतर्गत कांड दर्ज कर बेतिया जेल भेज दिया गया।