पत्रकार मनीष हत्या कांड में मनीष के पिता ने पत्र भेज कर दी आत्मदाह की धमकी।

संपादक:- म0 मंजर आलम

मोतिहारी/पहाडपुर/हरसिद्धि/अरेराज। अरेराज अनुमण्डल के पहाडपुर थाना क्षेत्र के बथुआहाँ गांव निवासी सुदर्शन न्यूज चैनल के पत्रकार मनीष कुमार सिंह की गत 7 अगस्त को अपहरण कर निर्मम हत्या होने के करीब 64 दिन वाद भी हरसिद्धि थाना कांड संख्या 320/21 का फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने एवं अभियुक्तों के मेल में आकर आज तक अधतन केस डायरी प्रस्तुत कर न्यायालय से वारंट निर्गत नही करवाने वाले अनुसंधानकर्ता रणधीर कुमार सिंह को बदलकर पुलिस निरीक्षक अरेराज/एसडीपीओ अरेराज कोबनाने की मांग को लेकर मृतका के पिता संजय कुमार सिंह संपादक लिखित आवेदन पुलिस विभाग के निम्न से उच्च स्तर के अधिकारियों को देकर थक चुके है।

लेकिन उनकी सुधि लेनेवाला कोई नही है जिससे ब्यथित होकर अपनी 3 सूत्री मांग पत्र बीडीओ पहाडपुर, सीओ पहाडपुर,थानाध्यक्ष पहाडपुर, थानाध्यक्ष हरसिद्धि, एसडीओ अरेराज, एसडीपीओ अरेराज, पुलिस इंस्पेक्टर अरेराज, एसपी मोतिहारी, डीआईजी बेतिया,आईजी मुजफ्फरपुर, डीएम मोतिहारी, आयुक्त मुजफ्फरपुर, डीजीपी बिहार पटना, मुख्यमंत्री बिहार पटना, प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को देकर लिखा है कि अगामी 21 अक्टूबर 2021तक मांगे पूरी नही होने पर 22 अक्टूबर 2021 को पहाडपुर प्रखंड कार्यालय के सामने न्याय नही मिलने के विरोध मे सपरिवार आत्मदाह करेंगे जिसका जिम्मेवार पुलिस प्रशासन होगी।अरेराज के एसडीओ संजीव कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुये अपने पत्रांक 1442 दिनांक 7/10/2021 द्वारा बीडीओ पहाडपुर, सीओ पहाडपुर एवं थानाध्यक्ष पहाडपुर को नियमानुकूल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। वही एसडीओ ने एसडीपीओ अरेराज को पत्र निर्गत कर अनुसंधानकर्ता बदलने हेतु कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। अरेराज के पीजीआरओ लखिन्द्र पासवान ने बताया कि करीब 2 सप्ताह पूर्व अनुसंधानकर्ता बदलने का प्राप्त परिवाद पर कार्रवाई करने हेतु एसपी मोतिहारी को पत्र भेजकर अनुरोध कर चुका हूँ। समाचार लिखे जाने तक पहाडपुर के थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पहाडपुर पुलिस सख्त है। थानाध्यक्ष हरसिद्धि एवं वरीय पुलिस पदाधिकारियों से संजय कुमार सिंह द्वारा प्राप्त मांग पत्र को प्रेषित कर त्वरित निष्पादन कराने का अनुरोध की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *