बेतिया संवादाता की रिपोर्ट
बेतिया। देश विदेश में इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र की अग्रणी कम्पनी ‘रियल-मी’ द्वारा देशभर के शहरों में आज एक दिन में कुल 100 आउटलेट खोलने का रिकार्ड शुक्रवार को बनाया गया। बेतिया में भी कम्पनी का एक आउटलेट का नगर के नामवर व्यवसायी राजीव सिकारिया के प्रोपराइटरसीप में उद्घाटन किया गया। जिसका उद्घाटन करने के बाद जिले के नामचीन व्यवसायी भोला नाथ सिकारिया ने कहा कि संचार क्रांति के इस युग में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बिना किसी का काम चल नहीं सकता। अगर ये टिकाऊ गुणवत्तापूर्ण और जरूरत के आधुनिक फीचर से लैश नहीं हों तो ग्राहक का नुकसान तय है।
इस लिहाज से रियल-मी के मोबाइल फोन, लैपटॉप, टेलीविजन आदि की विशेषता यह है कि इसके कम दाम वाले ब्रांडों के काम में दाम से दोगुना दम है। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित नगर परिषद की निवर्त्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि आज का बाजार वैश्विक हो चुका है। कदम कदम पर कड़ी प्रतिस्पर्धा के इस दौर में उत्पाद की गुणवत्ता ही उत्पाद उत्पाद के चल निकलने की गारंटी है। मौके पर विशेष रूप से मौजूद कम्पनी के सहायक प्रबंधक (व्यवसाय) सुदीप बोस ने कहा कि हमारा कोई भी उत्पाद एक ऐसा ब्रांड है जिसको लेने के बाद हमारे ग्राहक ही उसके प्रचारक बन गए हैं। जिसका प्रभाव यह है कि आज अपने अनामिका सिकारिया व राजीव सिकारिया जैसे प्रोपराइटर के माध्यम से हम अपने ब्रांड के सभी प्रोडक्ट को जिलेभर के प्रमोटर व्यवसायियों के सहारे अपने उपभोक्ताओं को संतुष्टिपूर्ण सेवा देने के संकल्प के साथ मैदान में उतर रहे हैं। कार्यक्रम में सुमन देवी सिकारिया, प्रीति सिकारिया, राहुल सिकारिया, वितरक संजय छापोलिया आदि की सक्रिय सहभागिता रही।