संपादक म0 मंजर आलम
प0 चम्पारण बेतिया जिला ब्यूरो की रिपोर्ट
बेतिया जिला/ प0 चम्पारण बेतिया जिला अंतर्गत बगहा अनुमंडल क्षेत्र बगहा एक प्रखंड में चौथे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख शुक्रवार को समाप्त होते ही विभिन्न पदों के प्रत्याशी चुनाव क्षेत्र में अपनी गतिविधि बढ़ा दिए हैं।हालांकि अभी स्कूटनिंग के बाद विभिन्न प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह मिलना शेष है। बावजूद इतना तो तय है कि वे चुनावी दंगल में कूद चुके हैं।सुबह से देर रात तक मतदाताओं के आगे हाथ जोड़े अपने पक्ष में मतदान करने को गुहार लगा रहे है। वही मतदाता विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान करने का वचन सांकेतिक रूप में दे रहे हैं। वैसे तो अभी जबतक नाम वापस लेने की अंतिम तिथि समाप्त नहीं हो जाती उनकी संख्या का पता नही चल पा रहा है।बावजूद अधिकांश पदों पर बहुकोणीय संघर्ष होने के आसार नजर आ रहे हैं।फिलवक्त मतदाता मस्त व प्रत्याशी पस्त दिख पड़ रहे हैं।