बेतिया/बगहा। प्रखंड बगहा एक के लगुनाहा चौतरवा पंचायत के चौबारिया में अवस्थित अवतार कोचिंग सेंटर से उतीर्ण हुए छात्रों को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर किया है। उतीर्ण हुए छात्र रघुमन्यु कुमार पिता दहारी गोंड़ ग्राम चौबारिया व हिमांशु कुमार पिता रामेश्वर शर्मा ग्राम चौबारिया ने नवोदय में उतीर्ण होकर अपने अभिभावक व गुरुजनो का मान सम्मान बढ़ाया है। वही अपने अभिवावकों एवं शिक्षक जाबिर अंसारी व रामबालक कुमार से आशीर्वाद लिया। शिक्षक व अभिभावकों ने मिल कर अपनी खुशी जाहिर करते हुए मिठाई खिला कर आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया।