प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

बेतिया से शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट

बेतिया।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्म दिवस के अवसर पर 71 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान एवं रक्त समूह जांच करवाया,पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा और समर्पण अभियान के तहत जिला संगठन के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा पश्चिमी चंपारण के द्वारा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया में रक्तदान शिविर का आयोजन, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष, धनरंजन कुशवाहा के नेतृत्व में किया गया,जिसका उद्घाटन भाजपा प्रदेशअध्यक्ष व सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल,उप मुख्यमंत्री बिहार सरकार, रेणु देवी,भाजपा जिलाध्यक्ष, दीपेंद्र सराफ एवं चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह द्वारा फीता काटकर एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्या के तैल चित्रों पर पुष्पांजलि कर एवं माननीय प्रधानमंत्री,नरेंद्र मोदी के चित्र पर चंदन कर शुभारंभ किया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेशअध्यक्ष ,डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि भारत युवाओं का देश है, एक तरफ देश में युवाओं के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी हैं,इसी को ध्यान में रखते हुए युवाओं के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई, स्किल इंडिया,स्टैंड अप इंडिया,मेक इन इंडिया, मुद्रा योजना चलाकर युवाओं के कौशल विकास एवं उद्यमी क्षेत्र में आने के सुनहरे अवसर प्रदान किए हैं। वहीं उप मुख्यमंत्री, रेणु देवी ने युवाओं को देश हित में चल रही सभी योजनाओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और आम जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचे, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष, दीपेंद्र सराफ ने युवा मोर्चा केरक्तदान शिविर में रक्तदान करने आए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि देश के युवा भारतीय जनता पार्टी से जुड़े क्योंकिभाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो राष्ट्र की सुरक्षा के लिए कृत संकल्पित है,चाहे सीमा सुरक्षा की बात हो या आंतरिक सुरक्षा की बात हो या सामरिक सुरक्षा की बात हो या आर्थिक सुरक्षा की बात हो ,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार हर मोर्चे पर सफल रही है। चनपटिया विधायक, उमाकांत सिंह ने  कहा कि सेवा एवं समर्पण अभियान के माध्यम चल रहे कार्यकर्ताओं को सफल बनाने का सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया। रक्तदान करने वाले युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष, अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य, प्रतीक एडमिन शर्मा, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, डॉ उमेश कुमार, भाजयुमो बेतिया पूर्वी मंडल अध्यक्ष ,निखिल कुमार, युवा मोर्चा लौरिया के दक्षिणी मंडल से  सत्यम ठाकुर, तरुण ठाकुर, विशाल कुमार मिश्रा,चंदन मिश्रा सहित 71कार्यकर्ताओं ने रक्तदान एवं रक्त समूह का जांच करवाया, उक्त कार्यक्रम में, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष, रवि सिंह,पन्नालाल साह,जिला मंत्री, राजन सोनी,अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष, अब्दुल रहमान,युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, सुजीत कुमार, जिला उपाध्यक्ष ,अभिषेक यदुवंशी, आर्यन अग्निहोत्री,जिला मंत्री राजन पासवान,बबलू सिंह, आईटी सेल के जिला संयोजक, सुधीर कुमार, तरुण ठाकुर, निखिल कुमार,जोगापट्टी उत्तरी मंडल अध्यक्ष, गौरव ठाकुर, लौरिया उत्तरी मंडल अध्यक्ष, मुकेश कुमार,बृजमोहन कुमार, दीपक कुमार,जितेंद्र कुमार पप्पू, सुजीत कुमार चौहान,विपिन कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *