प्रधान सम्पादक : सुनिल गिरि
मैनाटांड़ । शराब एवं नशेड़ियों के खिलाफ भंगहा थाना पुलिस सख्त कदम उठा रही है। शनिवार को भी पुलिस ने आधा दर्जन शराबी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा है। जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम ग्रामीणों की सूचना पर थाना क्षेत्र के सिसवा राम जानकी मंदिर के समीप से पुलिस ने छह शराबी को नशे की हालत में हंगामा करते हुए गिरफ्तार किया है। शराबियों की पहचान भंगहा थाना क्षेत्र के सडकिया भंगहा निवासी बिगा राम सिसवा ताजपुर निवासी मोहन मांझी सिसवा कॉलोनी निवासी मंटू दास कोटवा निवासी श्याम लाल मांझी, चुन्नीलाल मांझी एवं प्रतापपुर भंगहा निवासी राजू महतो के रूप में की गई है। इसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए। रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने इसकी पुष्टि की है।