बेतिया/बेतिया, बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव द्वारा बेतिया वाल्मिकी प्रेस ट्रस्ट के सदस्यों को समाज से जुड़े रहने तथा पत्रकार के हित मे आवाज बुलंद करने को लेकर सभी पत्रकार साथियो को शुभकामनाएं दी। तथा बाल्मीकि प्रेस ट्रस्ट से जुड़े सभी पत्रकारों को एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि प्रेस और प्रशासन चाहे तो समाज में पनप रहे अपराध को अपने कलम की ताकत से उजागर कर बहुत सारी बुराइयों को दूर कर सकते हैं। साथ ही साथ इनका समन्वय स्थापित होना समाज को एक नई दिशा दे सकता है। वही मौके पर प्रेस ट्रस्ट के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, सचिव निरंकार भास्कर, उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी अतुल कुमार, उपसचिव विधि सलाहकार आदर्श कुमार, संगठन सचिव जय किशोर शर्मा, नवीन कुमार, सहायक संगठन सचिव राणा प्रताप गुप्ता आदि शामिल रहे।