बेतिया से शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट
बेतिया। इन दिनों मोबाइल का प्रेम बहुत खतरनाक होता जा रहा है इसके माध्यम से मोबाइल पर हुए बातचीत के दौरान जागृत प्रेम, प्रेमी और प्रेमिका के लिए कुछ ही दिनों तक परवान चढ़ा,फिर प्रेमिका की माता थाना क्षेत्र शेख मझरिया वार्ड नंबर 4 के निवासी, भोला साहनी की पत्नी उमरावती देवी ने थाना में आवेदन देकर अपनी पुत्री का शादी की नियत से अपहरण करने का आरोप लगाया है। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने संवाददाता को दी,उन्होंने आगे बताया कि आवेदन के आलोक में प्रेमिका को सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने बरामद किया है,मोबाइल पर हुए प्रेम प्रसंग के प्रेमी त्रिवेणी सुपौल निवासी, मोहम्मद मजनु मियां वलद खलील मियां को पुलिस ने थाना कांड संख्या 538/2021 धारा 366 ए पास्को एक्ट के तहत जेल भेजा है।