प्रधान सम्पादक : सुनिल गिरि
मैनाटांड़। मैनाटांड़ क्षेत्र के ग्राम इनारवा में कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी मनोज गिरी एवं पूर्व सरपंच ने फीता काटकर किया। मनोज गिरि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन मैच सकरौल तथा भंगहा की टीम के बीच खेला गया।मनोज गिरी ने कहा कि खेलों का मनुष्य जीवन में विशेष महत्व रहा है। खेलों के प्रति युवाओं की रुचि को देखते हुए भरपूर प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। खेल प्रतियोगिता में भागीदारी से खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार आता है। इस अवसर पर रहमतुल्लाह अंसारी, पन्नालाल जायसवाल, लालबाबू मिया, रामबली साह, हबीबुरहमान, मस्तकिम, नंदकिशोर गुप्ता एवं सैकड़ोंं की संख्या मेंं लोग उपस्थित थे।