प्रधान सम्पादक : सुनिल गिरि
पटना। जहां पंचायत चुनाव को लेकर बिहार में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिसमें पहला चुनाव 24 सितंबर से शुरू हो रहा है। वही मधुबनी के लौकाहा के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अमीर जफर ने बुधवार को पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। अमीर जफर के वकील मधु प्रसून ने बताया कि कोरोना से अभी भी लोग डरे हुए हैं तथा पंचायत चुनाव में इसका बड़ा असर देखने को मिल सकता है। वहीं पूर्व में एम्स के डॉक्टर गुलेरिया का स्टेटमेंट भी कोर्ट के समक्ष रखा गया है, जिसमें उन्होंने कोरोना की भयावहता का जिक्र किया था। वकील ने बताया कि उत्तर प्रदेश में भी सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद कांवर यात्रा पर रोक लगाई गई थी। वही जनहित याचिका दायरकर्ता ने बताया कि याचिका की कॉपी बिहार पंचायती राज विभाग, राज्य निर्वाचन कमिशन, चीफ सेक्रेटरी एवं बिहार सरकार को भेजी गई है।