प्रधान संपादक : सुनिल गिरी
बेतिया से शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट
भारत नेपाल बॉर्डर के खुलने की सूचना,संवाददाता को नेपाली मीडिया से मिली सूचना के अनुसार,नेपाल सरकार के प्रवक्ता सह कानून न्याय एंड संसदीय कार्य मंत्री, ज्ञानेंद्र बहादुर कार्की ने दी है, उनके अनुसार भारत नेपाल के सभी सीमा नाका को खोलने का आदेश पहले जैसा हो गया है,भारतीय वाहनों का नेपाल से आवागमन होने के लिए खुल गया है, कई महीनों से कोरोना को लेकर नेपाल सरकार ने बॉर्डर को बंद कर दिया था, मगर अब खुल जाने से आवागमन में भी आसानी होगी, साथ ही कई तरह के सामानों की लाने और ले जाने में भी होने वाली कठिनाइयां दूर हो गई हैं ,अब आसानी से सभी प्रकार के सामानों की आवागमन सुलभ हो सकेगा,सीमा का बॉर्डर बंद हो जाने से बहुत सारे लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, जिससे बेतिया सुगौली ,रक्सौल,सीतामढ़ी, इत्यादि जगहों से नेपाल जाने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, तथा सामानों के आवागमन में भी भारी कठिनाइयां आती थी, मगर अब सीमा खुल जाने से इन सभी आवागमन करने वाले लोगों को परेशानियां दूर हो सकेगी।