रायबारी महुअवा पंचायत के जमुनिया गांव के लगभग एक सौ मतदाताओं का नाम दूसरे पंचायत हुआ शामिल

ग्रामीणों ने बिभागीय लापरवाही का लगाया आरोप किया प्रदर्शनसंपादक म0 मंजर आलम

प0 चम्पारण बेतिया/बगहा। आगामी पंचायत चुनाव को लेकर वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशियों द्वारा तमाम तरह के टोटके अपनाए जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ वोटर तथा प्रत्याशियों को विभागीय लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।कुछ ऐसा ही विभागीय अधिकारियों की लापरवाही करने का मामला प्रकाश में आया है,बगहा एक प्रखण्ड के रायबरी महुअवा पंचायत से,जहां जमुनिया गांव के लगभग एक सौ मतदाताओं का नाम दूसरे पंचायत में चले जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया है।रायबारी महुअवा पंचायत के जमुनिया गांव वार्ड नंबर 14 के लगभग एक सौ से अधिक मतदाताओं का नाम बगल के पंचायत सलहा बरियरवा के वार्ड नंबर पांच में चले जाने से नाराज जमुनिया गांव के मतदाताओं ने विरोध जताते हुए सड़क पर प्रदर्शन किया है।गांव के दर्जनों लोगों ने बताया कि पिछले तीन पंचायत चुनाव में जमुनिया के लगभग एक सौ मतदाता रायबारी महुअवा पंचायत के वार्ड नंबर 14 के मतदाता थे।किन्तु आगामी चुनाव में उनके नाम सलाहा बरियरवा पंचायत के वार्ड नंबर पांच में चला गया है जो मतदाताओं के साथ अन्याय किया गया है। वही रायबारी महुअवा पंचायत के निवर्तमान मुखिया शमशाद अली ने बताया कि इस संदर्भ में ग्रामीणों की भावनाओं को देखते हुए सोमवार को बगहा एक बीडीओ को आवेदन पत्र सौंपा गया है।साथ ही इसकी लिखित सूचना डीएम व एस डीएम को भी भेजा गया है। जमुनिया के ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि यदि इसका सुधार नहीं किया गया तो आगामी पंचायत में जमुनिया के लोग पूर्ण रूप से मतदान का बहिष्कार कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *