संपादक म0 मंजर आलम
बेतिया/नरकटियागंज। नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत गौनाहा प्रखंड के बेलसंडी स्थित राज्य संपोषित प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनीष कुमार के द्वारा छात्रों से पैसा लेने का वीडियो विगत कुछ दिनों से सोसल मीडया व्हाट्सएप, फेसबुक पर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक मनीष कुमार ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा वीडियो एडिटिंग कर सोशल मीडिया में लगातार वायरल की जा रही है। जब कि ईस वीडियो में मेरे द्वारा जो भी पैसे बच्चाे से ली जा रही है वह पैसा फॉर्म भरने हेतु लिया जा रहा है। जिसकी राशि सीधे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के खाते में चली जाती है। रही बात विद्यार्थी को डांटने की तो उस समय कुछ बच्चे आपस में लड़ाई कर रहे थे। जिसको लेकर मेरे द्वारा बच्चों को डांट कर विद्यालय कैंपस से हटाया गया था। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने पत्रकारों से बताया कि इस वीडियो को जो भी एडिटिंग कर वायरल किया है उसकी जांच निश्चित होगी। जिसको लेकर मैं उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत आवेदन पत्र दे रहा हूं। आश्चर्यचकित बात यह है कि जिस समय का वीडियो वायरल हाे रहा है उस समय मौजूद वीडियो में दिख रहे बच्चों ने भी यह ब्यान दिया है कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा बच्चों से एसएलसी में पैसे नहीं लिया जा रहा था। जिसकी पुष्टि विद्यालय में उपस्थित छात्रों ने भी की है। वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि शिक्षक द्वारा पैसा लेने का वीडियो मामला मेरे संज्ञान में आया है यथा शीघ्र इस पर जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।