मैनाटांड़। मेन रोड स्थित एक होटल में प्रदेश के पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद फिरोज अहमद को जदयू का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक जदयू के सत्येंद्र यादव एवं कार्यक्रम का संचालन जदयू के प्रखंड अध्यक्ष व कार्यक्रम की अध्यक्षता सबीर अनवर उर्फ मुन्ना द्वारा की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खुर्शीद फिरोज अहमद ने कहा कि बिहार में आज जो विकास कार्य हो रहा है वह नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहा।जिसकी बिहार की जनता काफी सराहना कर रही है। कहा कि पार्टी में एकजुट होकर कार्य करें और पार्टी के रीति नीति को आगे बढ़ाते हुए जदयू को बिहार प्रदेश की नंबर वन पार्टी बनाने का काम करें। मौके पर
जुनेद शम्स, असलम खान हक्की, मोहम्मद लालू, राजेश पटेल, बसंत कुमार, रमेश कुशवाहा, भोला सिंह, सुहेल अहमद, रामानंद पटेल, शेख लाल बाबू, विजय शंकर यादव, मनोज पटेल, अशोक सिंह , कासिम गद्दी, शेख बुंदेली, सद्दाम गद्दी, एकराम गद्दी, जितेंद्र सिंह, रूपेश कुमार गुप्ता, जहांगीर अंसारी, एजाज अहमद, अमीर सुहेल उर्फ बबलू,भोट साह, इंद्रपाल सिंह, आदि मौजूद रहे।