मैनाटांड। मानपुर थाना क्षेत्र में शराब पीकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। होली के दिन बिरंची बाजार में बिरंची निवासी अरुण पाइक, संजीव सिंह, गोविंद विश्वास और दुधौरा कालनी का शंकर देवनाथ शराब पीकर बिहार के मुख्यमंत्री के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी कर रहे थे। इसका वीडियो बनाकर लोकल वाट्सएप ग्रुप में डाल दिया। मामले को लेकर किसी ने मानपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मानपुर थानाध्यक्ष सज्जाद गद्दी ने जांच कर कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष सज्जाद गद्दी ने बताया कि मुख्यमंत्री के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर चारों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए भेजा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराबियों एवं शराब कारोबारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।