इनरवा (रवि कुमार शर्मा)। भंगहा थाना क्षेत्र के एक गांव में लड़की अपहरण कर लेने के मामले में लड़की की पिता ने छ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। लड़की की पिता ने पुलिस को आवेदन देकर बताया है कि बीस दिसंबर को मेरी बेटी शौच के लिए बाहर निकली तभी पहले से घात लगाए भंगहा के मनीष प्रसाद शादी को नियत से बहला फुसलाकर मेरी लड़की का अपरहण कर लिया। इधर लड़की की पिता ने मनीष प्रसाद पर मुख्य आरोप लगाते हुए सूजीत प्रसाद,रीता देवी, राजेश्वर प्रसाद,रवि कुशवाहा समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।