बेतिया/बगहा। बगहा नगर थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार में अज्ञात अपराधियों द्वारा धारदार हथियार से किसान को मार कर जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाए जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान बगहा नगर के बनकटवा गांव निवासी मन्नू पड़ित है। गुदरी बाजार में घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से पीछे से हमला कर दिया। घायल को इलाज के लिए अनुमंडली अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक डा चंचल बाला ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया।