बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के बहुआरवा गांव की है, जहां मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे एनएच 727 मुख्य मार्ग पर बेतिया की ओर से तेज रफ्तार से एक ब्रेजा कार आ रही थी और अनियंत्रित होकर बेदान्ता पब्लिक स्कूल के सामने सड़क किनारे खेल रहे बचे और वहां बैठे लोगों को रौंदते हुए सीधे एक झोपड़ी में समा गई।वही इस हादसे में दो बच्चों समेत एक वृद्ध महिला की मौत मौके पर ही हो गई।साथ ही इस घटना में 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चौतरवा थाने की पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा।वही इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों की डर से कार चालक गाड़ी में ही अपने आप को बंद कर लिया है।हालांकि दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के आगे पीछे पुलिस लिखा हुआ लोगो है।वही इस सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे।